Main
+919415818788
B. 32/6-Kh, B.H.U., Lanka,
Naria (Behind Jain Temple),
Varanasi, Uttar Pradesh
221005, India
New Branch Girls Hostel
+919839090940
B. 32/6-Kh, B.H.U., Lanka,
Naria (Behind Jain Temple),
Varanasi, Uttar Pradesh
221005, India
समस्त छात्राओं को Security Money के रुप में एक माह की फीस के साथ 3000 रु० देना अनिवार्य है । जिसे सत्र समाप्ति पर हॉस्टल खाली करते समय वापस कर दिया जायेगा ।
हॉस्टल में सत्र समाप्ति तक रहने के बाद ही Security Money की वापसी होगी ।
कमरे के अनुसार निर्धारित हॉस्टल शुल्क माह के 10 तारीख तक जमा करना अनिवार्य है । अन्यथा 100 रु० विलम्ब भुकतान अतिरिक्त देय होगा ।
किसी भी महिने के बीच में हॉस्टल खाली करने पर पूरे महिने का शुल्क जमा करना होगा ।
हॉस्टल खाली करने से एक महिने पूर्व सुचित करना अनिवार्य है ।
छात्राओं को समय से आने और जाने का नियमित रुप से सदैव विवरण देना होगा ।
किसी भी तरह की अनियमितता पायें जाने पर बिना कारण बताये दोषी छात्रा को उसके अभिभावक को बुलाकर सुदुर्प किया जाएगा तथा Security Money वापस नही की जाएगी ।
नियमित समय पर नास्ता एवं भोजन करना अनिवार्य होगा नास्ता / भोजन समय के बाद या समय से पहले मेस कार्य में बाधा न डालें ।
सभी छात्राओं को दिया गया सामान यथा-स्थिति में वापस करना होगा, टूटने पर Security Money से उक्त सामान की वास्तविक कीमत काटी जायेगी ।
आयरन और रुम हीटर का प्रयोग करना सख्त मना है ।
Local Guardian के यहॉ आने और जाने के लिए Father/Mother की Permission आवश्यक होगी ।
अपने आचरण को इस प्रकार रखे कि रुम पार्टनर को असुविधा न हो एवं हॉस्टल में शान्ति बनाये रखने मे सहयोग करे ।
अपने सामान की सुरक्षा स्वयं करें । सामान खोने की स्थिति में हॉस्टल प्रशासन की कोई जिम्मेदारी नही होगी ।
कमरे से निकलते समय लाईट व पंखे को बन्द करना अनिवार्य है । अनियमितता करने पर Security Money से प्रतिदिन जोड़कर पैसा कटेगा ।
हॉस्टल में प्रवेश लेने के बाद किसी भी स्थिति में पैसा वापस नही होगा ।