Lights

Main

+919415818788
B. 32/6-Kh, B.H.U., Lanka,
Naria (Behind Jain Temple),
Varanasi, Uttar Pradesh
221005, India

New Branch Girls Hostel

+919839090940
B. 32/6-Kh, B.H.U., Lanka,
Naria (Behind Jain Temple),
Varanasi, Uttar Pradesh
221005, India

services baneer

शुध्द शाकाहारी मेनू

दिन

 

ब्रेकफास्ट - प्रातः

7 AM - 9 AM

लंच (दोपहर का भोजन)

11 AM - 2 PM

ब्रेकफास्ट - सायं

6 PM - 7 PM

डिनर ( रात्रि का भोजन )

8.30 PM - 9.30 PM

सोमवार

चाय, २ पीस पराठा, भुजिया
चावल + रहर दाल + रोटी + सूखी सब्जी, अचार
पोहा + चाय
सीजनल रसादार सब्जी + रोटी + चावल + सलाद

मंगलवार

चाय, २ पीस अजवाइन पराठा नमकीन चटनी
चावल + रहर - मसूर दाल + रोटी + सूखी सब्जी, अचार
मैक्रोनी + चाय
राजमा + रोटी + चावल + सलाद

बुध्दवार

चाय, २ पीस आलू पराठा अचार
चावल + चना दाल + रोटी + सूखी सब्जी, अचार
उपमा + चाय
कोफ्ता + रोटी + चावल + सलाद

बृहस्पतिवार

चाय, २ पीस पराठा, भुजिया
चावल + मिक्स दाल + रोटी + सूखी सब्जी, अचार
चूड़ा मटर + चाय
छोला + पुड़ी + खीर + सलाद

शुक्रवार

चाय, २ पीस सत्तू पराठा भुजिया
चावल + रहर दाल + रोटी + सूखी सब्जी, अचार
चाउमीन + चाय
सीजनल रसादार सब्जी + रोटी + चावल + सलाद

शनिवार

चाय, २ पीस प्याज पराठा चटनी
चावल + मिक्स दाल + रोटी + सूखी सब्जी, अचार
चटनी, समोसा + चाय
खिचड़ी / तहरी, अचार, सलाद, पापड़

रविवार

चाय, २ पीस अजवाइन पराठा नमकीन चटनी
चावल + रहर- मसूर दाल + रोटी + सूखी सब्जी, अचार
5 गोलगप्पा + चाय
मटर पनीर या पालक पनीर + पुड़ी + जीरा राईस + रायता + २ गुलाब जामुन

नोट :

1. व्रत रखने वाली छात्राओं को एक प्लेट आलू और दही दिया जायेगा ।

2. किसी भी छात्रा को मेस का बर्तन अपने कमरे में ले जाना वर्जित होगा ।

3. किसी भी छात्रा का किचन में प्रवेश वर्जित होगा ।

4. किसी भी छात्रा के लिये अलग से कुछ बनाना वर्जित होगा ।

5. किसी भी स्थिति में मेनू परिवर्तित नहीं होगा ।

6. प्रत्येक छात्रा को नाश्ता में दो पराठा दिया जायेगा ।

7. सभी छात्राओं को अपने आस-पास से चम्मच, कटोरी और गिलास अपने खाने के समय मेस में माना होगा ।